SSC GD Constable 11 February Exam Analysis 2019, SSC GD Constable Exam Analysis 11 February 2019. आज सम्पन्न परीक्षा में पूछे गये प्रश्न एंव उत्तर – SSC GD CONSTABLE 11 Feb. 2019 exam Question with answers, SSC GD CONSTABLE Exam Analysis 11 Feb. 2019 All Shift, SSC GD CONSTABLE 11 Feb. 2019 Exam Analysis – आज परीक्षा में आये हुए सभी प्रश्न नीचे दियें गये हैं. आपको बतां दे कि पेपर का लेवल बहुत ही सरल हैं. आज आये हुए प्रश्न नीचे से पढ़ उनके उत्तर सहित पढ़ सकतें हैं…
SSC GD Constable 11 Feb. Exam Analysis 2019
SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने Constable GD Exam 2018 में BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, NIA and SSF and Rifleman in Assam Rifles हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी है। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दिया। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लेख एंव लिंक पर उपलब्ध कराई गई है। आपको बतांदे कि विभाग की ओर से परीक्षा 11 फरवरी 2019 से सम्पन्न कराने का निर्णय किया गया हैं…
About Exam (परीक्षा के बारे में)
कर्मचारी चयन आयोग ने Constable GD Exam 2018 में BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, NIA and SSF and Rifleman in Assam Rifles हेतु रिक्तियां निकाली है, जिसका ऑनलाइन आवेदन लिया गया है, अब इस भर्ती हेतु सर्वप्रथम ऑनलाइन मोड से परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। हांलाकि SSC के सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आवेदन होने के 2 महीने बाद शुरू हो जाते हैं, और आंसर शीट 30 दिन के अन्दर आ जाती है।
कुल पद – 54,953 पद
पुरुष अभ्यर्थियों → 47307 पद
महिला अभ्यर्थियों → 7646 पद
Computer Base Examination – 11 Feb – 11 March 2019
- ऑनलाइन आवेदन शुरू- 17 अगस्त 2018
- पंजीकरण अंतिम तिथि- 17 सितंबर 2018
- शुल्क भुगतान अंतिम तिथि- 17 सितंबर 2018
- परीक्षा तिथि- 11 February 2019 से 11 March 2019 तक
- प्रवेश पत्र उपलब्ध- 7 February 2019
SSC Constable (GD) Selection Process –
चयन प्रक्रिया निम्न 3 चरणों में सम्पन्न कराई जायेगी….
- 1st Stage Written Exam (लिखित परीक्षा)
- 2nd Stage PET/ PST (शारीरिक दक्षता परीक्षा एंव शारीरिक मानक परीक्षा)
- 3rd Stage Medical Examination ( चिकित्सा परीक्षण)
• Download SSC GD Previous Paper Link 1
• SSC Constable Previous Paper Link 2
• Constable SSC GD Constable Online Test Click Here
Exam Pattern & Syllabus
लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित बहुविकल्प प्रश्न पर होगी…
- लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र 4 सेक्सन में बंटा होगा।
- अभ्यर्थियों को एक विशेष प्रश्न के लिए दिए गए चार उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनना होगा।
- लिखित परीक्षा में बहुविकल्प प्रश्न प्रकार का पेपर होगा जिसमें 100 अंक हेतु 100 प्रश्न होंगे।
- समय अवधि 01:30 घंटे (90 मिनट) की अनुमति होगी।
- सभी सेक्सन में प्रश्न मैट्रिक स्तर ( 10वीं स्तर) का होगा।
- कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं हैं.
Exam Pattern
Sections | Subject | Questions | Marks |
Part-A | General Intelligence & Reasoning | 25 | 25 |
Part-B | General Knowledge & General Awareness | 25 | 25 |
Part-C | Elementary Mathematics | 25 | 25 |
Part-D | English/Hindi | 25 | 25 |
SSC GD Exam Question Asked 11 Feb. 2019
SSC GD Exam Question and answer 2019, SSC GD Exam Question paper 2019, SSC GD CONSTABLE Exam Paper Morning Shift 11 Feb. 2019, SSC GD CONSTABLE Exam Paper i Shift 11 Feb. 2019, SSC GD CONSTABLE Exam Paper ii Shift 11 Feb. 2019, SSC GD CONSTABLE Exam Paper iii Shift 11 Feb. 2019 – आज आये हुए प्रश्न —
- डूबता हुआ सूरज का देश किसे कहा जाता है – नार्वे
- पीयूष गोयल कौन हैं – भारत के रेल मंत्री
- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ से हैं – अमरकण्टक (मप्र में हैं.)
- दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन नियुक्त करता हैं – राष्ट्रपति
- भारतनाट्यम कहाँ का शास्त्रीय नृत्य हैंं – तमिलनाडू
- लावणी कहाँ का नृत्य है – महाराष्ट्र
- DNA का फुल फार्म – डीआक्सी राइबोन्यूक्लिक अम्ल
- इंलिस चैनल तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है – आरती साहा
- भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर कौन है – शशिकान्त दास
- गुजरात के राज्यपाल कौन है –
- संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव/अध्यक्ष कौन थे – त्रिग्वे
- इण्डिया 20 – 20 : विजन किसकी बुक हैं – एपीजे अब्दुल कलाम आजाद
- तुर्की की राजधानी कहाँ है – अंकारा
- एलिस्टर कुक किस देश के खिलाड़ी हैं – इग्लैण्ड के
- गंगा नदी की लम्बाई कितनी है – 2510 किलोमीटर
- श्रीलंका में गृहयुद्ध कब समाप्त हुआ है – जनवरी 2009 में
- NaCl का रसायनिक नाम क्या हैं – सोडियम क्लोराइड (नमक)
- एशियाई खेल 2018 में बैडमिन्टन में किस भारतीय महिला ने रजत पदक जीता है – पीवी सिन्धू
- पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था – 1761 ई. में मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच
- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे – पंडित जवाहर लाल नेहरू
- GST नम्बर में कितने अंक होते हैं – 15 अंक
- हवामहल कहाँ है – जयपुर में
- बाल दिवस कब मनाया जाता है – 14 नवम्बर को
- गेट वे ऑफ इण्डिया कहाँ पर है – मुम्बई (आपको बता दें कि “गेटवे ऑफ इण्डिया” और “इण्डिया गेट ” में अन्तर इण्डिया गेट नई दिल्ली में हैं)
- क्रिकेट किस देश का राष्ट्रीय खेल है – ऑस्ट्रेलिया और इग्लैण्ड का
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी और यह प्रश्न आपको एक तरीके से Idea देंगे की आगे की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं. यहाँ पर आपको हर सम्भव जितने भी प्रश्न हो सके हैं. प्रोवाइड किये गये हैं.
Admit Card (प्रवेश पत्र):-
SSC GD Constable Admit Card Written Exam Download भर्ती हेतु सभी पात्र अभ्यर्थियों जिनका फार्म व सभी जानकारी सही भरी गई है, सबसे पहले परीक्षा कराई जाएगी, फिर फिजिकल के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जिसमें सबसे पहले लम्बाई, दौड़, सीना इत्यादि कराया जाएगा। और अन्त मेडिकल होगा फिर फाइनल मेरिट लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों की आयेगी। उन सभी उम्मीदवारों को CARFs के परामर्श से आयोग द्वारा दिए गए स्थानों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के समय से पहले सभी उम्मीदवारों को समय सारणी और परीक्षा के स्थान के बारें में जानकारी हेतु प्रोविजनली प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है …
Download Admit Card : Click Here
!! Thanks For Visit !!
Candidates can leave their comments in the comment box. If you have any query about this post please share with us. We will try to solve your query